ताल में डूब कर 125 भेंड़ो की मौत, मिला सहायता का आश्वासन

बांसडीह(बलिया)स्नाथानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवली स्थित सुरहताल के किनारे गतशाम करीब 4 बजे अपनी भेड़ो को चराने के लिए सुरहताल के तट पर भेड़ पालक अपनी भेड़ो को लेकर ताल के  किनारे से जा रहे थे कि उसमें से कुछ भेड़ प्यास बुझाने के लिए ताल के अंदर के तरफ चल दी उसके पहले चरवाहा कुछ समझ पाते तब तक 2सौ के करीब  भेंंड़े ताल में अंदर घुस गयी तथा ताल के शैवाल में फंसती चली गयी तथा उसे बचाने के चक्कर में भेड़ पालक भी ताल के शैवाल के अंदर फंस गया और  चिल्लाने लगा । आस पास ताल के अंदर मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने किसी तरह भेड़ पालकों को तो बचा लिया लेकिन 2सौ भेड़ो में 75 भेड़ो को ही बचाया जा सका । जबकि 125 भेड़ो की ताल के अंदर डूब कर  मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार  उत्तिम चंद पाल की 43, इन्द्रदेव् पाल 26 ग्राम घेराई, संजय पाल की 30 तथा राजेश पाल नगपुरा की 26 भेंंड़ो की मौत हो गयी । यह खबर मिलते ही वृहस्पतिवार प्रशासन के लोगो ने पहुंंच कर त्वरित कार्यवाही कर पशुपालकों को राहत दिलाने की बात कही।जिसमे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, पशुचिकित्साअधिकारी डॉ ०ज्ञान प्रकाश बांंसडीह , डॉ ०संजय बेरुआरबारी, डॉ ०संजीव कुमार, डॉ ०राजबहादुर की टीम ने भेंंड़ो का पंचनामा करा पोस्टमार्टम किया । इस घटना से भेंंड़ पालक काफी दुःखी हैं । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बब्बन सिंह ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता मदद करने की अपील की ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव विश्वामित्र पाल भी मौके पर पहुचकर भेंड़ पालकों को संत्वाना देने के साथ ही सबको मुआवजा दिलाने की बात कही । इस मौके पर लेखपाल विजय शंकर यादव, सोनू सिंह, संतोष साहनी, पूर्व प्रधान रोहित साहनी, आशीष सिंह आदि रहे । बांसडीह से सुनील  वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments