गड़वार (बलिया-)। दिल्ली (द्वारिका) में 23,24 फरवरी आयोजित दो दिवसीय 11वें विश्व भोजपुरी सम्मेलन में क्षेत्र के हरिपुर निवासी प्रसिद्ध भजन व लोक गीत गायक कन्हैया उपाध्याय 'हरिपुरी' शिरकत करेंगे।भोजपुरी भाषा को दर्जा दिलाने हेतु हरिपुरी उस विशाल मंच से अपनी आवाज़ उठाएंगे।उन्होंने बताया कि दिल्ली द्वारका में होने वाले 11वें विश्व भोजपुरी सम्मेलन में बलिया से प्रसिद्ध गायक,गीतकार बागी जी,तारकेश्वर मिश्र 'राही' जी के साथ ही बलिया के प्रसिद्ध ढोलक वादक ओमप्रकाश के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसिद्ध दफ़रा, हुरका आदि के कलाकार भी उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। गड़वार से सुनील कुमार की रिपोर्ट
0 Comments