बलिया। शहीद मंगल पाण्डेय की जयंती के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा०पीके सिंह गहलौत एवं अपरचिकित्साधिकारी डा.हरिनंदन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजक शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की सेवा की जातीं है। उक्तत शिविर में वाराणसी से आये डा.अनुराग तिवारी ने कहा कि पेट से परेशान मरीज ज्यादा आर्य उसका मुख्य कारण पेय जल का शुद्ध न होना है। आप लोग पानी उबालकर पीया करें तथा तुरंत बीमारी का उपचार कराना चाहिए। शिविर में डा.सुजीत सिंह, डा. डी राय, डा. अनिल सोनी, डा. गोपाल स्वरूप पाठक, डा.शैलेश, डा. सीपी पाण्डेय, डा. एके गुप्ता, डा. संतोष कुमार, डा. राजेश्वर तिवारी, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. खुर्शीद अहमद, डा. पुरूषतोत्त तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन संतोष तिवारी ने किया। इस शिविर मेंं 1062 मरीजों का उपचार कर दवा निःशुल्क दी गयी। साथ ही बीमारियों से बचने हेतु परामर्श भी दिया गया।इस अवसर पर डा. विश्राम यादव, सियाराम यादव ,सभासद ददन यादव, शंकर तिवारी, पिंकू पाण्डेय ग्राम प्रधन, अभिज्ञान तिवारी, रवि श्रीवास्तव, मुन्नीलाल चौबे, गोरख शर्मा, राजनाथ यादव, साधु यादव, अम्बादत्त पाण्डेय, विजेन्द्र दूबे, केके पाठक, रणजीत सिंह, महेन्द्र शुक्ल, रामधनी सिंह, सुनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments