बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय और स्वाट टीम ने शहर के मालगोदाम चौराहा के समीप चोरी की 10 बाइकों और असलहे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों का चालान कर न्यायालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम पुलिस टीम स्टेशन- मालगोदाम रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, इसीबीच शहर कोतवाल श्री पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग चोरी के वाहन लेकर बलिया की ओर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस अलर्ट हो गई और गहनता से सभी वाहनों की चेकिंग की, इसीबीच दो अलग बाइक के साथ दो युवकों की गहनता से जांच हुई तो उनके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके साथ ही उनकी बाइक के भी कोई कागजात नहीं मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जनपदों से बाइकें चोरी करते है। चोरी के बाद वह सभी गाड़ियों के नंबर बदलकर और फर्जी कागजाद बनवाकर बिहार की गाड़ी को यूपी में और यहां की गाड़ी को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आठ अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इशांत कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लक्ष्मण छपरा थाना दोकटी एवं गोविंद सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी चांदपुर जगदेवा थाना बैरिया के रूप में हुई, जिन्हें पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर दिया।
0 Comments