नगरा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहवा सलेमपुर मार्ग पर ओडसरा के पास टैम्पो पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलोंं को पीएचसी पर इलाज के पश्चात चिकित्सक ने नौ को सदर अस्पताल के रेफर कर दिया। घायलों में उक्त गांव
निवासी रमापति देवी 50 पत्नी मुन्ना यादव, मालती देवी 55 पत्नी मुख्तार यादव, दुर्गावती 54 पत्नी मंगला यादव, उषा देवी 45 पत्नी सूरन भवन, सम्पत्ति 62 पत्नी मृत्यु, गुडिया देवी 60 पत्नी हीरालाल, लवनी देवी 70 पत्नी त्रिभुवन, दुजिया देवी 75 पत्नी रामजन्म, धानुमुनी देवी 50 पत्नी विजयभान व चांडी गांव के मकुर्धन 68 पुत्र सहु, राधिका देवी 65 मकुर्धन, कमलेश 11 पुत्र धर्मेन्द्र ने टेम्पो से बक्सर मौनी अमावस्या का स्नान करके गांव वापस आ रहे थे। सलेमपुर से डिहवा मार्ग पर ओडसरा नहर से दक्षिण तरफ मोड़ पर टेम्पो के असतुलित कर पलट जाने से यह हादसा हो गया।और सवार घायल हो गए। चालक टेम्पो से कुदकर भाग गया है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
निवासी रमापति देवी 50 पत्नी मुन्ना यादव, मालती देवी 55 पत्नी मुख्तार यादव, दुर्गावती 54 पत्नी मंगला यादव, उषा देवी 45 पत्नी सूरन भवन, सम्पत्ति 62 पत्नी मृत्यु, गुडिया देवी 60 पत्नी हीरालाल, लवनी देवी 70 पत्नी त्रिभुवन, दुजिया देवी 75 पत्नी रामजन्म, धानुमुनी देवी 50 पत्नी विजयभान व चांडी गांव के मकुर्धन 68 पुत्र सहु, राधिका देवी 65 मकुर्धन, कमलेश 11 पुत्र धर्मेन्द्र ने टेम्पो से बक्सर मौनी अमावस्या का स्नान करके गांव वापस आ रहे थे। सलेमपुर से डिहवा मार्ग पर ओडसरा नहर से दक्षिण तरफ मोड़ पर टेम्पो के असतुलित कर पलट जाने से यह हादसा हो गया।और सवार घायल हो गए। चालक टेम्पो से कुदकर भाग गया है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments