राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भदोही ने देवरिया को रौंदाsports

नगरा(बलिया)।सुभाष स्पोर्ट्स क्लब द्वारा क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित शिवकुमार सिंह स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल भदोही और देवरिया के बीच मंगलवार को खेला गया।जिसमें भदोही की टीम ने देवरिया को हराकर सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
           प्रतियोगिता में देवरिया  की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 133 रन बनाए।जिसमे बल्लेबाज धीरज पटेल ने चार चौका तथा तीन छक्के के सहयोग से 47 रनो का योगदान दिया।सन्दीप यादव ने चार चौके के बदौलत 21 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए भदोही के आशीष पाठक ने तीन ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए तथा सन्दीप भारती ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।जबाब में उतरी भदोही की टीम ने पीच पर काफी संघर्ष करते हुए 18.3 ओवर मे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।भदोही की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीपांकर सिंह ने तीन छक्के और दो चौके के सहयोग से 37 रनो का योगदान दिया।आशीष पाठक ने 17 गेंदों पर दो चौके के बदौलत 13 रन बनाए।बैरिया विधायक  सुरेंद्र सिंह ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भदोही टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आशीष पाठक को प्रदान किया गया।इस मौके पर अपने सम्बोधन में विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाई चारा एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ ही अनुशासन में रहने की सीख देता है।प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में हीरालाल सिंह,रघुधन प्रसाद रहे जबकि राजेश सिंह व चन्द्रशेखर सिंह कमेंटेटर एव राजीव सिंह तथा मानपाल सिंह स्कोरर की भूमिका बखूबी निभाए।विधायक सुरेंद्र सिंह का स्वागत रणजीत सिंह,मैनुद्दीन अंसारी,शैलेष सिंह, राजू सिंह आदि ने किया।

Post a Comment

0 Comments