गड़वार डिफरेंटली एबल्ड फेडरेशन फ़ॉर क्रिकेट के तत्वाधान में अगुआन माता मंदिर गड़वार के प्रांगण में आयोजित श्री जंगली बाबा राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि एडवोकेट व पत्रकार सुनील कुमार ने खेल का शुभारंभ किया।इसमे जम्मू कश्मीर, झारखंड, वेस्ट बंगाल व यूपी की टीमों ने भाग लिया।दिव्यांग खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन को देखने के लिए दर्शको की अपार भीड़ रही।टॉस जीतकर वेस्ट बंगाल की टीम ने गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।कुल 10 ओवर के मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने बैटिंग करते हुए 103 रनों का सम्मानित स्कोर रखा।इसके जवाब में वेस्ट बंगाल ने 106 रन बनाकर 8 विकेट से पीछे मैच अपने नाम कर लिया ।मैन ऑफ द मैच पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी अमित रॉय को चुना गया।जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी अमीर हुसैन लाने के ग्राउंड में आते ही तालियों से दर्शकों ने स्वागत किया।दोनों हाथ न रहने के बावजूद भी कंधे में बैट लगाकर व पैर से बॉलिंग का उसके जज्बे की भूरी भूरी प्रसंशा की।दूसरा मैच यूपी व झारखण्ड के बीच खेला गया।कुल खेल 10 ओवर का रहा।रविवार को फाइनल मैच होगा।यूपी के राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांत व संतोष कुमार गुप्ता स्कोरर रहे।उद्घोषक अंजनी गुप्ता ,मुकुल व पपलू पांडेय रहे।आयोजक गड़वार पूर्व प्रधान विवेक शंकर राजू ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।व्यवस्था में पिछड़ा वर्ग भाजपा के मंडल गड़वार अध्यक्ष विजय शंकर गुप्त,श्रीपाल प्रभाकर ,गुड्डू सिंह आदि रहे।
0 Comments