बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नरहीं पुलिस ने 120 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरण्टाडीह डाक बंगले के बगल में नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नाजायज शराब की तस्करी के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा है। सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्कर फरार होने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 गैलनों में 50- 50 लीटर तथा एक गैलन में 20 लीटर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार तस्कर की पहचान उमेश चौधरी पुत्र रमाशंकर चौधरी निवासी सरायकोटा थाना नरही के रूप में हुई। पुलिस ने संबंधित धराओं के तहत चालान कर तस्कर को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक नरही और उ0नि0 अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी कोरण्टाडीह के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ---बलिया से क्राइम रिपोर्टर की रिपोर्ट
0 Comments