बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में हौसला बुलंद चोरों द्वारा चौकीदार को बंधक बनाकर तीन दुकानों में की गई चोरी के मामले में पुलिस का आश्वासन कोरा साबित हुआ। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस केवल लकीर पीटने में लगी हुई है।
ज्ञातव्य है कि गुरुवार की रात में चोरों के एक गिरोह ने
चौकीदार दया पासवान 35 वर्ष को बंधक बनाकर जीराबस्ती में शराब की दुकान सहित जनरल स्टोर और आभूषण की दुकान पर हाथ साफ कर दिया था। इस घटना क्रम में चोर अपने साथ हज़ारों का माल, महंगी शराब की बोतलें और करीब 10 हज़ार रुपये नगद लेकर चंपत हो गए। घटना की अगली सुबह पहुंचे ग्रामीणों ने चौकीदार को बंधन मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की छानबीन कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा किया था, किन्तु घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इससे क्षेत्रीय लोगों के साथ व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। रिपोर्ट --राजू दुबे
0 Comments