खंनवर केखाकी बाबा टीम का रहा शिल्ड पर किया कब्जा-sports

नगरा।नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा में चल रहे अंडर फिफ्टिन जूनियर  कबड्डी जिला चैंपियन शीप का समापन मैच चित्रगुप्त हाईस्कूल इंदरपुर और खाकी बाबा उमा विद्यालय खनवर के बीच खेला गया, जिसमे चित्रगुप्त हाईस्कूल ने खाकी बाबा उमा विद्यालय को 12 - 6 और 13 - 8 के अंतर से पटखनी देकर शील्ड पर कब्जा कर लिया।समापन मैच में नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य नफिश हासमी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
         समापन प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य नफिश हासमी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा हारे हुए टीम का ढाढस बधाते हुए उन्हें और लगन तथा परिश्रम के साथ दुबारा मैदान पर उतरने का आह्वान किया।कहे कि जिस तरह जीवन मे सुख दुख आता रहता है, उसी तरह खेल में भी जीत हार होती रहती है इससे खिलाड़ियों को हतोत्साहित नही होना चाहिए।पूरे प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सेंट मैरिज स्कूल राघोपुर के खिलाड़ी मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार से नवाजा गया, जबकि बेस्ट प्लेयर का खिताब नेशनल कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ी परवेज आलम को दिया गया।प्रतियोगिता में उद्घोषक की भूमिका में प्रमोद यादव व नीरज यादव रहे जबकि रेफरी का कार्य विष्णु शर्मा तथा अशरफ अली ने किया।इदरीश कमर, सुभाष जी, ब्रजेश यादव, राजू सिंह, ब्रजेश वर्मा, आसिफ, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।अंत मे एनसीएस के खेल निदेशक डॉ अवैस असगर ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments