तहसील के वाषिक निरीक्षण में एडीएम सिंघल ने दिए मातहतों को निदेंंश

बैरिया(बलिया)।स्थानीय तहसील का वार्षिक निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने किया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने भूलेख कार्यालय,नजारत अनुभाग,माल, पटल,एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया।सम्बन्धित पटल के दस्तावेजों को रख रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया।सभी पटल के सहायक पटल उपस्थित रहे।वही तहसील में लम्बित मुकदमों को निपटाने के लिए निर्देश दिया।पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण था,सब कुछ ठीक-ठाक मिला मुकदमों को तेजी के साथ निपटाने के लिए आदेशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे,तहसीलदार रामनरायन वर्मा  सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट --सुधीर सिंह बैरिया

Post a Comment

0 Comments