बैरिया (बलिया)। मोदी व योगी के राज में कोई भी गरीब भूख व ठंड से नही मर सकता। उक्त बातें पी एन इंटर कॉलेज में कम्बल वितरण के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र ने कहा। उन्होंने कहा कि योगी व मोदी के नेतृत्व में देश दिन दूना रात दस गुना विकास कर रहा है। हर गरीब को छत, बिजली व शौचालय उपलब्ध कराया जा रहा है। वितरण व्यवस्था में और सुधार करने की जरूरत है किसी भी पात्र व्यक्ति को खाद्यान्न से वंचित न किया जाय, यह शासन का भी निर्देश है। उन्होंने 200 सौ गरीब लोगों में कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर एस डी एम बैरिया लालबाबू दूबे, तहसीलदार रामनारायण वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments