निजी नर्सिंग होम पर फहराया गया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज

बलिया। जनपद के बहुचर्चित हॉलिस्टिक क्योर सेंटर जी एन के छपरा स्थित भवन की छत पर उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मामला प्रकाश में है ध्वजारोहण की ओर सेंटर की संचालिका डॉ० शशि कला सिंह एवं डॉ० जितेंद्र सिंह ने किया इस अवसर पर अस्पताल के सभी कर्मचारी चिकित्सक गण उपस्थित रहे ।परंतु शायद इस बात का है कि राष्ट्रीय ध्वज का इतना बड़ा अपमान इतने लोगों की मौजूदगी में क्यों किया गया ,जैसे ही इसकी सूचना डॉ० शशि कला सिंह को हुई उन्होंने तत्काल स्वयं छत पर जाकर ध्वज उतरवाकर सम्मानजनक तरीके से पुनः ध्वजारोहण किया। सवाल ये उठता है कि ध्वजारोहण के लिए लगाया गया झंडा किसने स्थापित किया था ,क्या उसके विरुद्ध क्योर सेंटर की संचालिका कोई कानूनी कार्रवाई करेगी अथवा नहीं या अभी निश्चित नहीं हो सका है ।--ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments