वाहन चैकिंग के दौरान नरहीं पुलिस को मिली सफलता
लक्ष्मणपुर( बलिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत नरहीं पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तमंचों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के सोहांव चर्च के सामने वाहनों की चेकिंग थे, इसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान औरंगजेब अंसारी पुत्र जहांगीर अंसारी निवासी मिर्जाबाद, थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन व 315 बोर के 4 तमंचे बरामद हुए। पुलिस द्वारा आरोपी का चालान करनें के साथ ही उसकी बाइक को सीज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध भावरकोल थाने में कई मुकदमा पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह के साथ उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवाजी सिंह तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रिपोर्ट ---राजू दुबे
0 Comments