बलिया। 2019नया साल के पहले दिन नारी निकेतन निधरिया मे बालिकाओं के नाम रहा। निकेतन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने बालिकाओं को नये साल की बधाई दी ।
जिला जज प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नारी निकेतन निधरिया में बालिका दिवस शिविर का आयोजन किया गया । प्राधिकरण की सचिव कर्णवाल ने निकेतन की बालिकाओ को जैसे ही नये साल की बधाई दी वैसे ही छात्राओं ने बारी से बारी से सचिव को भी बधाईयाँ दी। शिविर में कर्णवाल ने छात्राओं को उनके अधिकार के प्रति जानकारी उपलब्ध क
जानकारी दी । कहा कि किसी भी प्रकार की कोई बात होती है तो बिना कोई संकोच किये आप जानकारी दे। जागरूक करने के बाद कर्णवाल ने निकेतन विधिवत निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों को भी देखा ।
जिला जज प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नारी निकेतन निधरिया में बालिका दिवस शिविर का आयोजन किया गया । प्राधिकरण की सचिव कर्णवाल ने निकेतन की बालिकाओ को जैसे ही नये साल की बधाई दी वैसे ही छात्राओं ने बारी से बारी से सचिव को भी बधाईयाँ दी। शिविर में कर्णवाल ने छात्राओं को उनके अधिकार के प्रति जानकारी उपलब्ध क
जानकारी दी । कहा कि किसी भी प्रकार की कोई बात होती है तो बिना कोई संकोच किये आप जानकारी दे। जागरूक करने के बाद कर्णवाल ने निकेतन विधिवत निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों को भी देखा ।
0 Comments