बलिया ।दुबहर ब्लाक के ग्राम पंचायत जमुआ में आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यो को रोजगार परक अगरबती बनाने का हुनर कामेंश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रयास से दिया गया संतोष तिवारी ने बताया कि कम पूजीं में महिलायें स्व रोजगार से जुड़ सकती हैं अगरबती का रोजगार में नुकसान नहीं होता हैं इस कायंक्रम में हरिशंकर वमॉ रेखा पान्डेंय प्रेमशीला अन्जू सीमा ममता रेनू कविता तीस. महिलाओं ने भाग लिया। दुबहड़ से संतोष तिवारी की रिपोर्ट
0 Comments