पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रही कार्रवाई में दो गैंगस्टर सहित हथियार के दो तस्कर गिरफ्तारcrime


बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नरहीं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10- 10 हज़ार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ज्ञातव्य है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठीलापुरा निवासी कन्हैया राजभर पुत्र सोमेश्वर राजभर तथा सुरेन्द्र राजभर पुत्र मोहन राजभर विगत काफी समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10- 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। कई दिनों की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के अनुसार दोनों पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता और गैंगेस्टर के मामले दर्ज है। गिरफ्तार करनें वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरहीं तेज बहादुर सिंह के साथ उ0नि0 नरेन्द्र कुमार शर्मा, का0 मनोज कुमार यादव, का0 अवनीश कुमार मिश्रा, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 अभिषेक पाण्डेय आदि शामिल है।
चार असलहे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों एवं तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में नरहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरौली मण्डी के पास से 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर के 4 तमंचे बरामद किए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान अरविंद पाल पुत्र रम्मन पाल  निवासी बघाव थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर तथा शिवचन्द यादव पुत्र रामदास यादव निवासी जाही थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे असलहों को बक्सर (बिहार) से खरीद कर गाजीपुर में ऊंचे दामों पर बेचतें हैं । पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। ---बलिया से राजू दुबे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments