बैरिया (बलिया)।एनएच 31 के बैरिया से मांझी तक अत्यंत जर्जर सड़क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौप कर चक्का जाम करने की चेतावनी दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि बैरिया से मांझी तक सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर हो गयी है,जिससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।पत्रक देने वालो ने शिकायत किया कि कई बार शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है।लेकिन अब तक हमारी मांग को किसी ने नही सुना।ग्रामीणों ने 22 जनवरी को कर्णछपरा के सामने राघव सिंह के डेरा के पास एन एच् पर चक्का जाम करने की चेतावनी दिया है।उक्त मौके पर समाजसेवी हरि सिंह, छात्र नेता प्रवीण कुमार सिंह,राजा सिंह,डब्लू,मिथलेश कुमार, अरविन्द सिंह, दशरथ,दिनेश कुमार,निर्मल सिंह,कृष्णा सिंह आदि रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments