बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जिला कमेटी की बैठक बनरही स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमेर गोंड एवं संचालन परशुराम खरवार ने किया ।इस अवसर पर गोंंगपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंडवाना ने कहाकि देश में आर्थिक न्याय और आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करो की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत25 जनवरी को माडल तहसील स्थीत सभा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ किया जाएगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक में गोंगपा के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल खरवार ,अनिल खरवार ,शिव शंकर खरवार ,राम सेवक, हर बार जिला उपाध्यक्ष सूचित गोंड़ भोला गोंड़, संगठन मंत्री दिनेश गोंंड़ ,बच्चा लाल ,मनोज शाह, सुरेश शाह सुदेश शाह ,उपेंद्र गोंड आईपीएस के उपाध्यक्ष उग्रसेन मौर्य डॉ०ओवैस असगर तथा आंदोलन समिति के संयोजक बृजेश यादव, बागी रमाकांत गोंंड़,अशोक गोंड़, दादाआलगू गोंड़,उमेश गोंड़,मुलायम गोंड़, आदि मौजूद रहे।
0 Comments