बैरिया (बलिया )। क्षेत्र भाजपा के सांसद व विधायक होते हुए भी आप लोगो को रोड जाम करना पड़ रहा है।इसके लिए हमे खेद है,इसके लिए मैं शर्मिंदा भी हूँ ।यह भ्रष्ट अधिकारियों व ठीकेदारों के कारण हो रहा है।यह बातें बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बैरिया मांझी मार्ग पर राघव सिंह के डेरा के सामने जाम स्थल पर पहुंच लोगो के बीच कही।विधायक ने कहा कि इसके लिए पूर्व के ठीकेदार एम एल सी पप्पू सिंह को जिम्मेदार ठहराया । लेकिन मैं ऐसे गुडों से नही डरता, कहा कि मैं अब ऐसा नही होने दूंगा। बतादे कि क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बैरिया मांझी मार्ग के जर्जर होने से क्षुब्ध क्षेत्र के कर्ण छपरा निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हरि जी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की भीड़ के साथ सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे से एन एच 31बैरिया मांझी मार्ग पर स्थित राघव सिंह के डेरा के सामने सैकड़ो पुरूष व महिलाओं ने चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया ।सूचना पर पहुँचे तहसीलदार रामनारायण वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश यादव, इंस्पेक्टर बैरिया अनिल चन्द्र त्रिपाठी,एस एच ओ दोकटी दिग्विजय सिंह सहित भारी दल बल के साथ मौजूद होकर जाम कर्ताओ को समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन जिलाधिकारी के मौके पर आने की मांग पर जाम करता ज्यो के त्यों डटे हुए थे।बाद में बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुँच गए और जाम कर्ताओ से बात कर लोगो की परेशानी को देखते जाम तोड़ने का आग्रह किया । कहा कि यह लड़ाई आप लोगो की नही है मैं स्वयं इसकी लड़ाई लड़ूंगा, मैं जनता के बीच घोषणा करता हूं कि 31 जनवरी के पूर्व यदि सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नही होता है तो मैं स्वयं एक फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठूंगा । जिस पर तालियों से स्वागत हुआ और जाम को ढाई घण्टे बाद तोड़ दिया गया ।जाम करने वालो में ग्राम प्रधान संजय सिंह, बच्चा यादव,पूर्व प्रधान विनोद सिंह, उपेन्द्र सिंह,मणिभूषण सिंह,निखिल उपाध्याय,डा0 जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह,डी डी सिंह, रंजन सिंह,कलावती देवी,मालती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
0 Comments