सुभाष चंद्र जयंती पर दो दर्जन युवाओं ने किया रक्तदान

नगरा। (बलिया)    ।नेताजी सुभाष चंद बोस जयंती के मौके पर सुभाष चंद जनसेवा संस्थान नगरा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगो ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष डॉ बजरंगबली सिंह ने सुभाषचन्द बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
           रक्तदान शिविर में खराब मौसम के बावजूद भी लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।इससे पूर्व आयोजित गोष्ठी में शिक्षाविद डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने नेताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी की भूमिका अग्रणी रही, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है।कहे कि नेता जी सर्वप्रथम पूर्ण स्वराज एवं तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया था।उन्होंने युवाओ से नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।शिविर में संगीता सिंह, राजबहादुर सिंह, अश्विनी सिंह, मुकेश चौहान,विनय प्रताप सहित दो दर्जन से अधिक लोगो ने रक्तदान किये।वशिष्ठ नारायण पांडेय, रामकृष्ण मौर्य,सन्तोष गोंड़ सहित काफी लोग मौजूद रहे। ---नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments