बलिया। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने लंबित मानदेय भुगतान की मांग मांग को लेकर आशा कर्मचारी यूनियन का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह के नेतृत्व में चलता रहा। धरना सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला अध्यक्ष सत्या सिंह ने आशाओं को विश्वास दिलाया कि जब तक उनके लंबित मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लंबित मानदेय भुगतान आशाओं एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिल जाता और उनकी 12 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो संगठन का संघर्ष जारी रहेगा आवश्यकता पड़ी तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का बहिष्कारभी किया जाएगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर हर हाल में सीएमओ को गंभीरता से विचार करना चाहिए अन्यथा की दशा में आंदोलन चलता रहेगा आशा यूनियन के अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि मैंने घबराए नहीं उन्हें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही वे किसी धमकी से डरे क्योंकि हमारे साथ हमारी बड़ी बहन संरक्षक आशा सिंह और उनसे संबद्ध समस्त स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय संगठन हमारे साथ हैं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि आप महिला कर्मियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यदि आवश्यकता पड़ी तो विद्यालयों में ताला बंद करके हम आपके लिए संघर्ष करने को तैयार हैं संरक्षक सुशील त्रिपाठी ने कहा कि किसी को घबराने अथवा धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है ऐसी शक्तियां शक्तियों से संगठन मजबूती के साथ लड़ेगा और अपना अधिकार लेकर रहेगा। अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री वेद प्रकाश पांडे रेनू सिंह रीना सिंह अनीता रेखा कनौजिया नीतू सिंह सुमन राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया।
0 Comments