आईएस पुत्र ने दी पिता को अनोखी श्रद्धांजलि जरूरतमंदों को बांटे कंबल

लालगंज,(बलिया ) ।पिता के द्वारा करीब बीस साल पहले शुरू की गई परम्परा को आज भी चरितार्थ
करना ही सबसे बड़ी शर्दध्दाजलि है।उक्त उद्गगार बहुआरा के पूर्व ग्राम प्रधान राज नारायण सिंह  के हैं जिन्होनें बहुआरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह आई ए एस बिहार के दरवाजे पर कम्बल वितरण के दौरान उन्होंने ने ब्यक्त किए।
पूर्व निधारधारित कार्य करम के अनुसार
शनिवार की सुबह से ही  लोगो की भीड़ जितेन्द्र सिंह के दरवाजे पर पहुंंचने लगी और अपरान्ह तक  हजारो की संख्या में पुरूष महिलाएं इकट्ठा हो  गये जहांं पहले से तैयार किया गया खाना को सभी लोगो को खिलायांं गया।और 1500 गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया गया।इस अवसर पर लोगो  जितेन्द्र सिंह आई ए एस बिहार कैडर जो बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिता जी के द्वारा लगभग बीस साल पहले कम्बल वितरण की शुरुआत की गई थी।मैं उनकी परम्परा को आजीवन निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।मुझे खुशी व गर्व है कि मेरे पिताजी के द्वारा शरू की गई परम्परा का निर्वहन कर पा रहा हु।मैं क्षेत्रीय लोगो का भी आभारी हूं कि मेरे इस छोटे से प्रयास में सब लोग इकट्ठे हो मेरी ऊर्जा को बढ़ाने का काम किया है।इस अवसर पर सुनील सिंह,रामजी पाण्डेय,जयन्त सिंह,योगेश सिंह,राज कुमार सिंह,शिव दयाल तिवारी सहित हजारो के संख्या में भीड़ उपस्थित रही।।

Post a Comment

0 Comments