बैरिया (बलिया)।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के प्रांगण में वृद्धा, विधवा व दिव्यांगजनो के पेंशन का आवेदन करने के लिए चौपाल लगाया गया।समाज कल्याण विभाग से धर्मराज चौबे ने 600 वृद्ध लोगों का फार्म भरवाया वही जिला प्रोवेशन कार्यालय के लिपिक अमरेंद्र यादव ने 330 विधवा महिलाओं का फार्म भरवाया जबकि दिव्यांग कार्यालय से आये रामदेव ने 25 दिव्यांगजनो का फार्म भरवाया गया।उक्त मौके पर सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी सिंह ने चौपाल में अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि चौपाल में जो भी आवेदन आया है जल्द से जल्द आवेदकों के खाते में पेंशन का पैसा समय से पहुंचे।उक्त मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्या,विजयबहादुर सिंह,मंटू बिन्द,पूर्व प्रधान अभय शंकर सिंह,सुजीत तिवारी,अश्वनी ओझा,दिलीप गुप्ता,ददन भारती, आदित्य तिवारी,प्रशान्त उपाध्या,राजेन्द्र मिश्र, राकेश मिश्र आदि भाजपा नेता पेंशन फार्म भरवाने आये महिला व पुरुषों का सहयोग में लगे रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments