सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के भड़ीकरा चट्टी के समीप तेज गति से आ रही खाद लगी ट्रक से धक्का लग जाने से 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई जबकि 5 वर्षीय उसकी फुफेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर तोड़फोड़ किया तथा ड्राइवर और खलासी की पिटाई कर दी बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और खलासी तथा ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। थाना क्षेत्र के चकभड़ीकरा निवासी सपना 16 पुत्र स्वर्गीय संजना राजभर अपने कोचिंग से आकर अपनी 5 वर्षीय फुफेरी बहन आरती पुत्री कमलेश को उसके स्कूल छोड़ने जा रहे थी कि नगरा की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने दोनों को अस्पताल मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने सपना को मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीण मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे मौके पर पहुंची पुलिस निजाम को समाप्त कराने का कोशिश किया पर अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने किसी तरह से जाम को समाप्त कराया व मुआवजा दिलाने की बात कही बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments