पहचान पत्र खोने से सैनिक परेशान


चितबड़ागांव  ( बलिया ) - स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया - गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे कृषि मण्डी परिसर में सामानों की खरीदारी करने आए सेना के जवान का पहचान पत्र जेब से कहीं गिरकर खो गया जिससे वह खासा परेशान है।
           प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित कृषि मंडी परिसर में सेना का जवान हरेराम राय जिनका पहचान पत्र संख्या -  f 665432 है। जो नरही थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी बताए जा रहे हैं। पहचान पत्र खो जाने से परेशान होकर थाने में सूचित कर अवगत करा दिया है तथा यह भी निवेदन किया है कि यह पहचान पत्र यदि किसी व्यक्ति को मिल जाए तो मेरे मोबाइल फोन - 9984886853,8840584105 पर सम्पर्क कर देने की अपील करते हुए  पुरस्कार के रूप में ₹ 5000/_ रूपए देने के लिए तैयार है। साथ ही बताया कि उसके साथ एक रजिस्ट्री लेटर भी है जिसमें मेरा पता अंकित है। रिपोर्ट-- संजय राय

Post a Comment

0 Comments