बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक के धक्के से बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूसरा परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी चंदन 24 वर्ष पुत्र राजनाथ एवं रामजी 21 वर्ष पुत्र छट्ठू बाइक से आईटीआई की परीक्षा देने के लिए बाँसडीहरोड स्थित परीक्षा केंद्र पर गए हुए थे। परीक्षा के बाद दोनों अपनी बाइक से घर की ओर लौट रहे थे, इसीबीच त्रिकालपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस दुर्घटना में रामजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
0 Comments