बच्चों द्वारा निर्मित झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

गड़वार( बलिया) ।स्थानीय चंद्रचूर्ण सिंह इंटर कॉलेज पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा  मिसाइल ,हेलीकॉप्टर, झाँसी की रानी,भारत माता की आकर्षक झांकिया निकाली गयी।बच्चों द्वारा मार्च पास्ट बैंड को सबने सराहा।सड़क के किनारे लोगो की अपार भीड़ रही।युवा नेता विवेक सिंह राजा ने विद्यालय में झंडा फहराया ।प्रबन्धक अरविंद सिंह,प्रधानाचार्य मधुसूदन यादव की उपस्थिति मे अच्छे प्रदर्शन के लिये बच्चों को पुरस्कृत किया गया।थाना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी, डॉ०आई. डी. वर्मा पब्लिक स्कूल पर प्रबन्धक विजय प्रकाश वर्मा,एपेक्स स्कूल पर युवा नेता हिमांशु प्रताप सिंह,रामचन्द्र पी.जी कॉलेज पर प्रबन्धक अभय सिंह व प्राचार्य डॉ०एस. के सिंह,हरिपुर इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य कन्हैया उपाध्याय,ग्राम पंचायत गड़वार पर संजय सिंह,व्यापार मंडल कार्यालय गड़वार पर अध्यक्ष आनन्द सिंह,मकतब इस्लामिया गड़वार पर वहीद साहब ने ध्वजारोहण किया। --गड़वार से सुनील कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments