गड़वार(।बलिया)। स्नाथानीय था ना क्षेत्र के कनैला गांव में तड़के सुबह शौच करने गए व्यक्ति को लाठी डंडे से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, पीड़ित ने 100 नंबर डायल कर अपनी समस्या से अवगत कराया कि उसे उस समय लाठी डंडे से पिटा गया जब वह परती खेत मे ंं शौच के लिए जा रहा था।शंकर की तहरीर के आधार पर दो आदमी को नामजद गड़वार थाने में मुकदमा पंजीकृत करा कर लिया और पुलिस छानबीन में जुटी हगयी।जानकारी के अनुसार कनैला निवासी रामा शंकर चौबे गांव के ही एक व्यक्ति की परती खेत में शौच करने गए थे अंधेरा का फायदा उठाते हुए दो-तीन लोग ताबड़तोड़ डंडा पत्थर से वार करने लगे श्री चौबे ने तहरीर में अवगत कराया है कि यह मेरे साथ तीसरी बार घटना हो चुकी है इंसाफ के लिए पुलिस गुहार लगाई है गड़वार पुलिस तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरोध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया है। गड़वार से सुनील कुमार की रिपोर्ट
0 Comments