बैरिया (बलिया )| वाराणसी-छपरा रेल ट्रेक पर सुरेमनपुर -बकुल्हा स्टेशन के बीच डाउन पवन एक्सप्रेस के शयनयान कोच से एक यात्री की ब्रीफकेस चुराकर दूसरे डिब्बे में भाग रहे चोर को सहयात्रियों ने जमकर पीटा और उसे ट्रेन में चल रहे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। उक्त ट्रेन के एस 5 बोगी में राजकुमार राय मनमाढ़ से दरभंगा के लिए चले थे। सोमवार की देर शाम वह बाथरुम में गए, तभी उनका ब्रीफकेस लेकर एक युवक दूसरे डिब्बे में जाने लगा। बाथरुम में कोई पहले से गया था, इसलिए वह लौट कर आए और देखा तो उनका ब्रीफकेस लेकर एक युवक दूसरे डिब्बे में जा रहा था, वह चिल्लाएं तब तक उसे उक्त कोच में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में कुछ यात्रियों की सलाह पर उक्त युवक को ट्रेन स्कार्ट में चल रहे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया,। जो उसे अपने साथ लेकर दूसरे डिब्बे में चले गए। उक्त ट्रेन में आए दिन आपराधिक घटनाएं होती है। इस पर रोक लगाने के लिए इस ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग यात्रियों द्वारा लगातार की जाती रही है। ---बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments