दलित प्रधान ने दो बीमार परिवारों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाई

 लालगंज (बलिया)! बैरिया विकासखंड अंतर्गत  हृदयापुर के प्रधान अजय राम ने बेबसी, लाचारी और रोगों से जूझ रहे सुखदेव कम कर और छोटू प्रसाद के उपचार व उनके परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है ।ऐसा करके उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है ।प्राप्त खबरों के अनुसार उक्त गांव निवासी लकवा रोग से जूझ रहे  सुखदेव और छोटू प्रसाद के परिवार का भरण पोषण और उनका उपचार गंभीर समस्या के रूप में आने का समाचार मिलते ही प्रधान अजय दोनों के परिजनों से मिले और उन्हें हर संभव सहायता के साथ उपचार और उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी व्यक्तिगत व्यापार कराए जाने का भरोसा दिलाया ।दोनों परिवार अत्यंत निर्धन और निराश्रित हैं जिनके लिए प्रधान का यह प्रयास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments