संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

छबैरिया (बलिया)।थाना दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग को निस्तारण करने के लिए आदेश दिया।वही राशन दुकानदारों द्वारा आंदोलन करने की जानकारी होने पर कहा कि राशन बेचने के लिए मौका नही मिलने पर बहाने बाजी कर आंदोलन करने की धमकी दे रहे है।जिलाधिकारी ने कहा कि ई-पास मशीन सरकार इस लिए दी है ताकि वितरण की समस्याएं खत्म हो,इसलिए मशीन नही दिया गया है कि समस्याएं बढ़ाई जाए।कहा कि ई-पास मशीन से अंगूठा मैच हो या नही हो एक भी कार्डधारक को लौटाया नही जाना चाहिए। विकल्प के रूप में आधार कार्ड के अंतिम चार नम्बर फीड करके कार्डधारकों को खाद्यान्न देना है।कहा कि ई-पास मशीन से वितरण के लिए सख्ती हो रही है तो दुकानदार डोर स्टेप डिलेवरी की बात कर रहे है।जबकि पूरे प्रदेश में किसी भी जिले में डोर स्टेप डिलेवरी नही है,और न कही कमीशन बढ़ाई गई है।दुकानदार जानबूझकर मशीन खराब कर सरकार को गुमराह कर रहे है।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार विचार कर रही है कि सभी राशन दुकानदारों को घर भेज दिया जाय,और कार्डधारकों के खातों में सीधा लाभ दिया जाय।ऐसे में दुकानदारों को अगर कोई लाभ नहीं हो रहा है तो अपने लिए कोई दूसरा काम ढूंढ ले।सरकार कैसे कार्डधारकों में खाद्यान्न वितरण कराएगी व्यवस्था कर लेगी।पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने थाने पर लावारिस पड़ी वाहनों को तत्काल नीलामी कराने का आदेश वही बिजली के तार थाने में देख कहा कि यह क्यो रखी गयी है इसे निस्तारण कराए।थाना दिवस में कुल 10 मामले आये जिसमे एक मामला नगर पंचायत निवासी अजित साह पुत्र मदन साह ने मारपीट की शिकायत किया जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज करने की आदेश दिया।इस तरह एक मामले का निस्तारण हुआ।जबकि जिलाधिकारी ने चार मामलों में टीम गठित किया। वही भीखाछपरा निवासी अनूप सिंह ने इब्राहिमाबाद उपरवार में जमीन की पैमाइश का मामला उठाया,डीएम ने 21/24 के अंतर्गत नापी का आदेश दिया।मौजा जगदेवा निवासी प्रदीप सिंह व प्रेम सिंह बटवारे का मामला उठाया।मकदूमपुर निवासी सचितानन्द सिंह ने पथल नसब हो चुकी जमीन पर तार घेरने की गुहार लगाया।उक्त मौके पर तहसीलदार रामनरायन वर्मा,एसएचओ अनिलचन्द तिवारी व लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे। रिपोर्ट ---सुधीर सिंह बैरिया

Post a Comment

0 Comments