बलिया। स्वामी विवेकानंद के उद्गार नर सेवा नारायण सेवा को गंगा उसपार के गांव शिवपुर दीयर नम्बरी में समाजसेवी दयाशंकर सिंह ने चरितार्थ किया। मकर संक्रांति के पर्व पर उन्होंने गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराकर कम्बल वितरण किया। गंगा पार पहली बार किसी समाजसेवी ने गरीबों की पीड़ा समझते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाया, जिसकी चारों ओर सराहना होती रही। कम्बल पाकर गरीब और असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है। यह सभी का दायित्व बनता है कि वह अपनी कमाई का एक अंश असहाय लोगों की सेवा में खर्च करे, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानवता का मूल्य घटता जा रहा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत एक जनसभा से हुई, जिसमें गांव के बुजुर्ग औऱ वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में समाजसेवी श्री सिंह ने गरीब महिला- पुरुष के बीच कम्बल का वितरण किया। इसके पूर्व सभी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दही- चूड़ा भी खिलाया गया। इस दौरान राजेश्वर सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय, शिवजी सिंह, राधामोहन महतो, गंगा सागर सिंह, बालेश्वर सिंह, केदार सिंह, लल्लन सिंह, दीनानाथ तिवारी, केदार तिवारी आदि की सहभागिता प्रमुख रही। कार्यक्रम में बसंती देवी, मनबलिया देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, पुण्या देवी, सोनामती, मन्नू राय, बुंदिया देवी, राधिका देवी आदि करीब 200 गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण हुआ। समाजसेवी के इस कार्य की गांव में सराहना होती रही। रिपोर्ट रवि सिंन्हा
0 Comments