लंबी देयगकों के भुगतान ,स्थानांतरण निरस्तीकरण के बाद आशाओं का धरना स्थगित

बलिया।देयकों भुगतान को लेकर सीएमओ- संगठन की द्विपक्षीय वार्ता में स्थानांतरण निरस्तीकरण पर बनी सहमति धरना प्रदर्शन स्थगित सीएमओ कार्यालय के सामने चलाए जा रहे हैं  क्रमिक अनशन  में मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ एवं आशा कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में जारी आंदोलन के बारहवें दिन मीरा सिंह और शशि सिंह क्रमिक अनशन पर रहीं। आशाओं का आरोप है कि विभिन्न योजनाओं के पूरे हो जाने के बावजूद उनका पारिश्रमिक व देयकों का भुगतान अबतक नहीं किया गया। इस प्रकरण में एनएचएम के अधिकारी और कर्मचारियों ने घोटाला किया। इसके विरुद्ध जब आशा और एएनएम द्वारा  भुगतान की मांग की गई तो उन्हें धमकाया जा रहा है। इस संदर्भ में नवागत सीएमओ डॉ०उमापति द्विवेदी की पहल पर पीएचसी और सीएचसी के कर्मियों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी देयकों का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया गया। किन्तु इसपर अध्यक्ष सत्या सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विभाग को झूठा प्रपत्र तैयार कराने की आदत है। एक ओर तो सदस्यों का भुगतान बाकी है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपनी मांग उठाने से धमकाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जबतक सदस्यों के देयकों का भुगतान नहीं हो जाता तबतक आंदोलन जारी रखने पर महिलाओं के अड़ियल रूख और अनशन के दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीयअध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि यदि देयकों का भुगतानसमयावधि में नही हुआ तो संगठन इस आंदोलन को जनपद एवं मण्डल स्तर पर चलाएजाने के लिए बाध्य होगा। कहा कि यदि देयकों के भुगतान में किसी प्रकार का घोटाला किया गया तो समस्त डाटा शासन को भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।  धरनााास्थल पर अपर सीएमओडा० राज नाथ पहुुचे और सीएमओ द़़ोरा सभी,बिन्द को धरनातर करमचारियों को मंंच के माध्यम से अवगत कराकर 12 दिनों से चल रहे धरना  अनशनको समाप्त करने के  साथ ही सभी लम्बीत देेेयकोंं का 15 दिनों के अंदर भूगताान दिलाए जाने का अश्वासन दिया,। दोनों पक्षों की वार्ता के बाद धरना स्थगित कर दिया गया। सभा को सुशील कुमार पाण्डेय, फूलन राय, पंकज राय, राम सुरेश राय, रणधीर सिंह, पुष्पा दुबे, लीलावती सिंह, ममता ओझा, अविनाश सिंह, रिंकू सिंह, सुमन राय, नीतू सिंह, रामाशंकर शर्मा, खुशबू देवी, अमित शर्मा, संटू सिंह, सरिता सिंह, बेबी सिंह, मिथलेश शर्मा, पूनम राय आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर   डा०आरके श्रीवास्तव ,शैल देवी  ,पुष्पा सिंह,  पुष्पा दुबे  ,अमित  ,नीतू सिंह,  रमेश  ,गोपाल,  भोला ,शिवम सिंह , बबलू , रिंकू   मौजूद रहे ।सभा की अध्यक्षता सत्या सिंह एवं संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया।

Post a Comment

0 Comments