राष्ट्रीय मतदाता दिवस कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगी रही होण

गड़वार (बलिया)-। स्थानीय श्री रामचन्द्र पी0 जी0 कॉलेज ,त्रिकालपुर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशिकांत सिंह ने समस्त छात्र /छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता बताते हुए उन्हें मतदान हेतु शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखते हुए पूरी तरह से स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीकता के साथ धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्तागणो के साथ साथ अन्य समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी शपथ ली।कॉलेज परिसर में छात्र /छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ साथ छात्राओ द्वारा एक नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया।तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं  द्वारा लोगो को मतदान की महत्ता समझाते हुए मतदान हेतु जागरूक करने के लिए एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्तागणो ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ प्रह्लाद जी पांडेय,अजित कुमार,अजय मिश्र,अजय कुमार यादव,ममता यादव,कनीज फातिमा,अनुराग श्रीवास्तव,बनवारी सिंह,सुनील सिंह,जनार्दन सिंह के साथ साथ के साथ अन्य मौजूद रहे। --सुनील कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments