आशाओं के लंबित मानदेय के भुगतान तक जारी रहेगा धारना, प्रदर्शन-- सत्या सिंह


बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं अपने लंबित भुगतान को लेकर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम को बंद कर आशाओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया। मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ एवं आशा कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आशाओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान जल्द नहीं हुआ तो जिले की समस्त स्वास्थ्य सेवाओं को ठप्प कर दिया जाएगा। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपदीय मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय ने सीएमओ को चेतावनी दी कि समय रहते मांगों का निराकरण कर दें अन्यथा परिणाम भयानक होगा। अध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तबतक आंदोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर इसे आमरण अनशन में तब्दील किया जाएगा। कहा कि सीएमओ की मनमानी और भ्रष्टाचार कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला संयोजक ने शशि सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर सीएमओ ने सितम्बर माह में एक माह का समय लिया था, किन्तु मांगों पर अबतक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। इस दौरान प्रा शि सं के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, बृजेश सिंह, फूलन राय, लालबाबू यादव, रिंकू सिंह, रमाशंकर शर्मा, मिथिलेश शर्मा, राजेश पाण्डेय, माधुरी ओझा, उर्मिला तिवारी, मीरा सिंह, राजकुमार राव, प्रशान्त गुप्ता, दुर्गेश राय, रणधीर सिंह, धन्नजय राय, पूनम राय, आशा देवी, लीलावती सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सत्या सिंह एवं संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया।

Post a Comment

0 Comments