कुए से अज्ञात युवक का शव बरामद ,नहीं हो सकी पहचानcrime

बैरिया( बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 से उत्तर टेंगरही बगीचे में स्थित एक कुआं में शनिवार को देर शाम एक लगभग40 वर्षीय युवक की सड़ी गली लाश पुलिस ने निकलवाया।शव की शिनाख्त नही हो सकी।
      शनिवार के दिन मजदूर खेंंतो में काम करके वापस जा रहे थे कि कुआँ के पास से गंध आने लगा।मजदूरों ने जब कुआँ में झांक कर देखा तो  लाश को देखा और हो हल्ला किया।इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।लाश की खबर सुनते ही कोतवाल बैरिया अनिल तिवारी, क्षेत्राधिकारी उमेश यादव, कोतवाल,एस आई सूर्यपाल, लाल बहादुर यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। शव को कुआँ से बाहर निकाल कर पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया।परंतु कोई सफलता नही मिली।युवक जीन्स का नीला पैंट, टी शर्ट, काला जैकेट पहने हुआ था, ऐसा लग रहा था कि युवक के शव को लगभग एक सप्ताह पूर्व हत्या कर कुआँ में फेक गया हो।पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने चली  गयी। जहां से अंत परीक्षण के लिये शव को बलिया भेज दिया। युवक कौन था,कहां का है,और इस युवक की किसने हत्या की है ये सारा यक्ष प्रश्न ग्रामीणों के बीच कौध रहा है। यह क्षेत्र हत्या करने व शव को ठिकाने लगाने का सेफ जोन बनता जा रहा है। इस दो किलोमीटर के एरिया में आधा दर्जन हत्या,हत्या का प्रयास सहित ऐसे शव का मिलना जिसकी पहचान न होना आम बात बनती जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्य प्रणाली पर संदेह जताते हुए कहा कि इस घटना का भी खुलासा कागजो तक ही रह जायेगी,और अपराध करने वाले अपराधी बेरोक टोक अपराध को अंजाम देते रहेंगे। सड़ा गला शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments