बलिया।शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S-4 उत्तर प्रदेश के आहवान पर रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने हेतु बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया ।जिसमें जनपद के समस्त घटक कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाया उपस्थित कर्मचारियों नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार व केन्द्रीय सरकार समय रहते जग जाओ और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करदो नहीं तो 2019 लोकसभा चुनाव में वापस जाने की तैयारी करलो शिक्षक कर्मचारी एकता जिंदाबाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिन्दाबाद "जो पेंशन व्यवस्था बहाल करेगा वही देश में राज करेगा ' आदि नारे लगाते रहे।इस अवसर पर संरक्षक सालिक सिह ,सुरेन्द्र राम,अमावस यादव, सुशील यादव,रफीउल्ललाह,नागेन्द्र प्रताप श्रीवास्तवपद , राजेश रावत आदी मौजूद रहे।
0 Comments