सिकन्दरपुर(बलिया।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय,एकइल के प्रांगण में मंगलवार को दोपहर में उस समय अफरा तफरी मच गई। बच्चे और अध्यापक परिसर में इधर -उधर भागने लगे। जब बच्चों के लिए मिड डे मील बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई।सिलिंडर में लगी आग को बुझाने की मौके पर इकट्ठा लोगों की हर युक्ति विफल हो गई।बाद में गैस समाप्त हो जाने पर आग स्वतः शांत हो गयी।गांव में प्राथमिक और उच्चप्रथमिक विद्यालय एक ही परिसर में स्थित हैं। गैस सिलिंडर आज ही विद्यालय पर आया था जैसा कि विद्यालय के अध्यापकों ने बताया।यदि सिलिंडर फट गया होता तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था।
दोपहर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का मिड डे मील बनाने के लिए किचन में रसोईया ने जैसे ही चूल्हा जलाने का परयास किया आग लगायी।गैस के रिसाव के चलते उससे जुड़े पाइप में आग पकड़ लिया।आग पकड़ते ही अधयापकों ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले दोनों विद्यालयों के बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर से बाहर निकाल दियागया।इस दौरान आग लगने की सूचना पाकर काफी संख्या में गॉववाले मौके पर इकट्ठा हो आग को शांत करने के प्रयास में लग गए।किन्तु सफल नहीं हो सके।बाद में सिलिंडर में गैस समाप्त हो जाने पर आग स्वतः बुझ गया। ---सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
दोपहर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का मिड डे मील बनाने के लिए किचन में रसोईया ने जैसे ही चूल्हा जलाने का परयास किया आग लगायी।गैस के रिसाव के चलते उससे जुड़े पाइप में आग पकड़ लिया।आग पकड़ते ही अधयापकों ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले दोनों विद्यालयों के बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर से बाहर निकाल दियागया।इस दौरान आग लगने की सूचना पाकर काफी संख्या में गॉववाले मौके पर इकट्ठा हो आग को शांत करने के प्रयास में लग गए।किन्तु सफल नहीं हो सके।बाद में सिलिंडर में गैस समाप्त हो जाने पर आग स्वतः बुझ गया। ---सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
0 Comments