बलिया। अंतरराष्ट्रीय शायर और बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोथ गांव निवासी नयाब बलियावी के पिता सग़ीर अहमद का निधन गत रात इलाहाबाद डिस्टिक नायाब बलियावी की आवास पर हो गया बलिया तहसील के सदर कानूनगो के पद पर 1990 में सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने बड़े पुत्र नया
बलियावी के इलाहाबाद में नौकरी में तैनात हो जाने के बाद रह रहे थे ।वे अपने पीछे नायाब और कामयाब एडवोकेट दो पुत्रों को छोड़ गए हैं ,वे एक के सभ्य ,धार्मिक और हर दिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी रहे ।उनके निधन से कोथ गांव में शोक की लहर दौड़ गई । जिसे उनके निधन का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ उनके पैतृक आवास की ओर दौड़ते नजर आए उनका अंतिम संस्कार इलाहाबाद में ही होगा। ब्यूरो प्रमुख
बलियावी के इलाहाबाद में नौकरी में तैनात हो जाने के बाद रह रहे थे ।वे अपने पीछे नायाब और कामयाब एडवोकेट दो पुत्रों को छोड़ गए हैं ,वे एक के सभ्य ,धार्मिक और हर दिल अजीज व्यक्तित्व के स्वामी रहे ।उनके निधन से कोथ गांव में शोक की लहर दौड़ गई । जिसे उनके निधन का समाचार जैसे ही प्राप्त हुआ उनके पैतृक आवास की ओर दौड़ते नजर आए उनका अंतिम संस्कार इलाहाबाद में ही होगा। ब्यूरो प्रमुख
0 Comments