गंगा मुक्ति पंचायतमे अविरलतापर राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने सरकार को घेरा

 बलिया ।सियासत एवं विभागीय गठजोड़ से  पतित पावनी गंगा का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा गंगा को सामान्य जल समझने की भूल की जा रही है गंगा साफ रखने की सरकारी कर कसरत है अभी भी हवा हवाई नजर आ रही हैं ।इसका प्रमुख उदाहरण बना हुआ है जिले के कटहल नाला तथा सुहावना क्षेत्र के कोटवा गांव में गिरते गंदे नाले के कारण गंगा का जल प्रदूषित होकर बजबज आ रहा है उक्त आरोप गंगा  मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने लगाया वे कदम चौराहा स्थित श्री राम मंदिर मेंआयोजित। श्री तिवारी ने कहा कि गंगा को लेकर भारतीय जनमानस श्री तिवारी ने कहा कि गंगा को लेकर भारतीय जनमानस वैचारिक क्रांति के मुहाने पर खड़ा है लेकिन अभी तक केंद्र के उस दिन निर्णय का इंतजार सभी बन गंगा भक्त कर रहे हैं जिसके तहत गंगा की अविरल था कायम हो सकेगी उन्होंने दावे के साथ कहा कि गंगा मुक्ति गंगा पंचायत मैं अपने विचार व्यक्त कर रहे थे उन्होंने कहा कि गंगा मुक्ति की बलिया से उठने वाली आवाज और देश के कोने-कोने में फैल चुकी है जिसे रोका जाना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि गंगा का मेला पन बरकरार रहेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments