अपहृत नाबालिग के साथ दुराचार

  बांसडीह बलिया (बलिया)! पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद कस्बे में अपराधिक वारदात में कमी नहीं आ रही है प्रतिदिन घटनाओं के घटित होने से क्षेत्रीय लोगों पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात्रि गश्त वैसे तेज कर दिया गया है, फिर भी अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने से बदमाश बाज नहीं आ रहे हैं ।बांसडीह थाना क्षेत्र के कस्बे मे परति दिन बलात्कार की घटना तो महज इसकी बानगी भर है ,जहां भी हो बदमाशों ने पहले तो बालिका को बहला-फुसलाकर नाबालिक  का अपहरण किया उसके बाद उसके साथ दुराचार किया ।हालांकि मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की ,और अपराधी  को  गिरफ्तार कर बालिका  को  बरामद करडॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।आरोपी को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।कस्बे के सटे गांव  नरेला के बहला फुसला कर के ही निवासी युवक द्वारा उसके साथ दुराचार किया गया था ,जिसकी शिकायत पुलिस ने खोजबीन कर नाबालिक बालिका को बागी रोड सती माई स्थान से बरामद कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अन्य को जगह छापेमारी के बाद जिकड़ी से आरोपी को गिरफ्तार कर बलात्कार अपहरण और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments