बैरिया( रिपोर्ट बलिया)।सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन स्थित एक नम्बर प्लेटफार्म से दो नम्बर प्लेटफार्म पर जाने के लिए करीब 01 करोड़ 30 लाख की लागत से स्थापित पैदल उपरगामी सेतु का उद्घाटन मुख्यातिथि सांसद भरत सिंह ने फीता काटकर व शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया।रेलवे प्रशासन के तरफ से सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव, सीनियर डीईएन प्रवीण कुमार पाठक,डीआरएम के पीआरओ अशोक कुमार के तरफ से आयोजित कार्यक्रम को सांसद भरत सिंह रेल अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद भरत सिंह ने कहा की उपरगामी सेतु के मांग जनता की आवाज थी,जिससे मैं अपने कर्तब्य समझकर पूरा करवाया।पूरे देश मे मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रेलवे ने तेजी के साथ विकास किया है।मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है।फ्री में गैस कनेक्शन व प्रधानमंत्री आवास,15 करोड़ से अधिक लोगो का बैंकों में खाता खुला,आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में अभी तक साढ़े सात लाख लोगों को पांच लाख के हिसाब से कार्ड दिया गया।जो अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करा सकते है।मोदी जी के कार्यकाल से पहले हर क्षेत्र में दलाली होती थी, लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही दलाली बन्द हो गया।ऐसे में मोदी जी की जरूरत देश को है।जब देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे उस समय कमजोर सरकार थी,आज मोदी जी का देश मे कोई विकल्प नही है,इसलिए मोदी जी के नेतृत्व में एकबार फिर सरकार बनना तय है।बलिया लोकसभा का चुनाव साधारण नही है लेकिन मुझे मोदी जी का आशीर्वाद के साथ साथ बलिया वासियों का आशीर्वाद प्राप्त है।कहा कर्ण-अर्जुन की लड़ाई में अर्जुन के तरफ से भगवान श्रीकृष्ण बैठे हुए थे उसी तरह भाजपा के साथ कृष्ण के रूप में मोदी जी है।कहा कि दलछपरा स्टेशन भी पूर्ण स्टेशन बनेगा,और दलछपरा के साथ ही बकुल्हा का भी सुंदरीकरण विकास होगा।खुशी जाहिर किया कि अब तो द्वाबा से ही रेलवे के चेयरमैन हो गए है,इसलिए अब बलिया के तमाम स्टेशनों के युद्ध स्तर पर विकास होगा।उक्त मौके पर अरुण सिंह"बंटू",अमिताभ उपाध्याय, जयप्रकाश साहू,विजय बहादुर सिंह, धीरज तिवारी,,लखी सिंह,रामाकांत पाण्डेय,द्विग्विजय सिंह,सुधांशु तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रिपोर्ट --सुधीर सिंह बैरिया
0 Comments