नगरा(बलिया)। स्थानीय खान मार्केट स्थित खान कटरा में विगतकी रात जूते की दुकान में आग लग गई।जिससे 5 लाख के आसपास के जूते चप्पल जलकर खाक हो गए।आग लगने की जानकारी रात में ही पुलिस ने दुकानदार को दी।दुकानदार आग बुझाने आया तबतक दुकान का सारा सामान जलकरखाक हो चुका था।आग लगने के कारणों का पता नही चल सकि।
नगरा निवासी जहांगीर खान की बाजार के दुर्गा तिराहे पर जूता चप्पल वैग आदि की सानिया शू सेंटर के नाम से दुकान है।रोज की भांति बिती रात भी वे दुकान बन्द कर घर चला गया।इसीबीच रात में जुते की दुकान में आग लग गई।आग ने विकराल रूप धारण करलिया इसी बीच गश्टीत कर रहे तपुलिसकर्मी दुकानदार का पता करके सूचना ददे दिया,दुकानदार जब आधी रात को दुकान परपहुचा तो दुकान में रखे जूते चप्पल बैग आदि जलकर खाक हो चुके थे।वही आग पड़ोस की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेता कि काफी ग्रामीण इकट्ठा होकर आग को बुझाने में जुट गए।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाए।तब आसपास की दुकाने जलने से बच गई। रिपोर्ट ओम प्रकाश वर्मा
नगरा निवासी जहांगीर खान की बाजार के दुर्गा तिराहे पर जूता चप्पल वैग आदि की सानिया शू सेंटर के नाम से दुकान है।रोज की भांति बिती रात भी वे दुकान बन्द कर घर चला गया।इसीबीच रात में जुते की दुकान में आग लग गई।आग ने विकराल रूप धारण करलिया इसी बीच गश्टीत कर रहे तपुलिसकर्मी दुकानदार का पता करके सूचना ददे दिया,दुकानदार जब आधी रात को दुकान परपहुचा तो दुकान में रखे जूते चप्पल बैग आदि जलकर खाक हो चुके थे।वही आग पड़ोस की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेता कि काफी ग्रामीण इकट्ठा होकर आग को बुझाने में जुट गए।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग पर काबू पाए।तब आसपास की दुकाने जलने से बच गई। रिपोर्ट ओम प्रकाश वर्मा
0 Comments