बलिया। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोशिएशन की जिला इकाई का चुनाव शुक्रवार को पीएमएस संघ भवन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव किया, जिसमें ओमनारायण तिवारी को अध्यक्ष, मनोज सिंह यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरके सैनी को मंत्री, अरुण कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष एवं लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता को संगठन का संरक्षक चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी राय ने माला पहनाकर सम्मानित किया। चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारी की भूमिका जिला श्रमिक समन्वय समिति के अध्यक्ष बलवन्त सिंह एवं सहनिर्वाचन अधिकारी चिकित्सा महासंघ के महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने अदा की। चुनाव के दौरान श्रमिक समन्वय समिति के महामंत्री अजय कुमार सिंह, चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, मंत्री अरुण कुमार सिंह, वाहन चालक संघ के अध्यक्ष दशरथ यादव, मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे।
0 Comments