बिल्थरारोड (बलिया)। उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने एन टी भू माफिया, भू -राजस्व में परित आदेशों के अनुपालन में पैमाईश, खतौनी के अंशधारण के निर्धारण एवं rigs के प्रकरण में सर्वोत्तम प्रति लाने वाले राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में राजस्व निरीक्षक सुग्रीव यादव, रामबदन चैहान, लेखपालों में राकेश शर्मा, हरिकेश सिंह, अशोक कुमार, उमाशंकर राम, अरविन्द राम, कैसर जमाल, पूजा सिंह, आलोक रंजन, आलोक कुमार पाण्डेय व कम्प्यूटर आपरेटर विवेक श्रीवास्तव शामिल रहे । एक अन्य समारोह ग्राम प्रधान शमसुद्दीनपुर अरविन्द यादव ने नीजी स्तर से गरीबों व असहायों को 70 कम्बल का वितरण किया। इसके अलावे चार घोड़े के साथ बच्चों की एक रैली व विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गयी। ग्राम राजपुर, पशुहारी व सिसैण्डकला तक भ्रमण कराया गया। इस मौके पर जयराम प्रसाद, रामकेवल यादव, अखिलेश कुमार, राम सिंह, यश्सवनत, बलवन्त, मनुतोष, माया यादव सहित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।---/ बिल्थरा रोड से जयप्रकाश बरनवाल की रिपोर्ट
0 Comments