बैरिया बलिया।प्रदेश संगठन के आह्वान पर कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी ने आंदोलन की घोषणा किया है।कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी हम राशन का उठान नही करेंगे। अखबार नवीसों से एक वार्ता में बताया कि वर्ष 2013 में खाद्य सुरक्षा अधिनियम जारी किया गया था,उस अधिनियम के मुताबिक ई-पास मशीन से वितरण की बात कही गयी है,लेकिन अधिनियम में यह भी शासनादेश है कि डोर टू डिलेवरी दिया जाएगा।ऐसे में हमारी मांग है कि हमारे दुकान की खाद्यान्न हमारे घर तक पहुंचाई जाय,सही मात्रा व सही वजन मिले। प्रति कुंटल 250 रुपये कमीशन या 25 से 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाय। ई-पास मशीन में सही से आधार का फीडिंग व सर्वर मशीन दुरुस्त किया जाय।अन्यथा की स्थिति में अनिश्चित काल तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।कहा कि नियम बन गया खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार और हमे खाद्यान्न मिल रहा है वही पुराने तरीके से ऐसे में हमारा किराया,पलदारी सब कुछ उतना ही लग रहा है,बल्कि ई-पास मशीन काम न करने के वजह से दो दिनों का काम 25 दिनों तक मे भी पूरा नही हो पा रहा है। तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी ने कहा कि कोटेदार संघ के प्रदेश कमेटी के तरफ से खाद्य-रसद विभाग के निदेशक को शुक्रवार को ही पत्रक देकर आंदोलन की बिगुल बजा दिया गया है अब हमारी मांगे पूरी होने तक राशन का उठान नही किया जाएगा। इस बावत मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि खाद्यान्न उठान करने के लिए 15 से 20 तारीख तक पैसे जमा होते है और 21 से 31 तारीख तक खाद्यान्न का उठान होता है।दुकानदार अगर चलान जमा किये है तो उन्हें खाद्यान्न तो लेना ही पड़ेगा,अगर चालान जमा नहीं करते तो समझ मे आता कि दुकानदार खाद्यान्न उठान करना नहीं चाहते है।उपजिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने कहा कि मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को कराया जाएगा,जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।--- बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments