लोकप्रिय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष चौधरी ने मरीजों में बांटे फल और दूध


बलिया। अपना जन्मदिन हर कोई खास तरीके से मानकर यादों को सहेजना चाहता है, किन्तु जिला अस्पताल में आज एक चिकित्सक का जन्मदिन अजीबोगरीब तरीके से मनाया गया। यहां मरीजों ने चिकित्सक को वार्ड और ओपीडी में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान चिकित्सक ने भी  दूध मानव धर्म निभाते हुए मरीजों के बीच फल- दूध और मिठाई बांटी और मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल के कोष में 50 कम्बल दान किये।
जिला अस्पताल के आर्थोसर्जन डॉ संतोष चौधरी ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मरीजों के साथ मनाया। उन्होंने जहां एक ओर वार्ड में भर्ती मरीजों को फल, दूध, एवं मिठाईयां बांटी, वहीं मरीजों ने भी चिकित्सक को जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। श्री चौधरी ने मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल के स्टाक में 50 कंबल भी दान में दिए।  कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों दवा- इलाज के साथ ही ठंड से बचने के लिए कम्बल की भी जरूरत पड़ती है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं और प्रबुद्ध वर्ग को आगे आकर मरीजों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर सीएमएस डॉ एस प्रसाद , डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ विनेश कुमार के साथ आनन्द , सोनू खान, कमलेश आदि मौजूद रहे। ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments