बलिया । स्थानीय टाउन हॉल टाउन हॉल के सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित पंचायत राज सम्मेलन मे सहभागिता करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी ने बताया कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है । गांव के बिकास से ही देश का बिकास सम्भव है । सम्मेलन को सुरेंद्र सिंह बिधायक बैरिया एवं अन्य प़मुख भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जब तक गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो जाता तब तक देश का विकास हो पाना संभव नहीं है केवल राजनीति करने और अनावश्यक बाधा बनने से विपक्ष का भला होने वाला नहीं उन्होंने कहा कि यदि गांव के विकास में लोग मनोयोग से जुट जाएं तो विकास अपने आप नजर आने लगेगा इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
0 Comments