शौच से रोकने पर होगी सख्त कार्रवाई---- दिनेश विश्वकर्मा

बलिया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने नागरिकों को सूचित किया है कि सामुदायिक शौचालय और सार्वजनिक शौचालयों के प्रयोग से यदि किसी को रोका गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। श्री विश्वकर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि उनके उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ दबंगों द्वारा सार्वजनिक शौचालय और सामुदायिक शौचालय के प्रयोग से लोगों को रोका जा रहा है, करने वालों को उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे किसी को शौचालय जाने से रोका गया तो उसके विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई कर सख्ती से निपटा जाएगा इस संबंध में उन्होंने नागरिकों से ऐसा करने वालों की शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments